वन विभाग ने क्लोजरों में रोपे 32 सौ पौधे

संवाद सहयोगी कालाकोट कालाकोट वन विभाग द्वारा केसर गाला तथा पोठा क्लोजर कंपार्टमेंट नंब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 07:20 AM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 07:20 AM (IST)
वन विभाग ने क्लोजरों में रोपे 32 सौ पौधे
वन विभाग ने क्लोजरों में रोपे 32 सौ पौधे

संवाद सहयोगी, कालाकोट : कालाकोट वन विभाग द्वारा केसर गाला तथा पोठा क्लोजर कंपार्टमेंट नंबर 85 के व 86के क्लोजर में 32 सौ पौधे रोपे गए हैं। इन पौधों से न केवल जंगलों में हरियाली कायम होगी, बल्कि पर्यावरण भी स्वच्छ बना रहेगा।

कालाकोट वन विभाग के रेंज अधिकारी चौधरी सलीम ने बताया कि बरसात के इस सीजन में जो पौधे क्लोजर में लगाए गए हैं, उनमें कलार, आमला, लहसुनिया आदि हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा अन्य सभी क्लोजर में आने वाले समय में इसी तरह पौधे रोपित किए जाएंगे ताकि जंगल हरे-भरे बने रहें। वन विभाग द्वारा लोगों को भी जागरूक कर उन्हें पेड़-पौधों और जंगलों का महत्व बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी