नौशहरा ठाकुरद्वारा के खुले कपाट, श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

जागरण संवाददाता राजौरी ठाकुरद्वारा मंदिर नौशहरा के कपाट शनिवार को खुले गए जिसके

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:10 AM (IST)
नौशहरा ठाकुरद्वारा के खुले कपाट, श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
नौशहरा ठाकुरद्वारा के खुले कपाट, श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

जागरण संवाददाता, राजौरी : ठाकुरद्वारा मंदिर नौशहरा के कपाट शनिवार को खुले गए, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम व उनके पूरे परिवार के दर्शन किए। शनिवार की सुबह मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और साधु-संत, मौजूद थे। उसके बाद पीठाधीश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती जी महाराज पहुंचे, जिनके साथ महामंडलेश्वर संतोष दास मौनी जी महाराज और इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज मौजूद थे। तीनों महामंडलेश्वरों ने मंदिर का उद्घाटन किया गया।

तीनों महामंडलेश्वरों ने मिलकर मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले गए। इस मौके पर मौनी जी महाराज ने बताया कि बहुत कम समय में नौशहरा के अंदर श्रीराम जी का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है, जिसका सभी श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार था। कब मंदिर के कपाट खुलेंगे और भगवान श्रीराम और उनके पूरे परिवार के दर्शन होंगे, आज श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हुआ और मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं। अब श्रद्धालु कभी भी मंदिर में जाकर श्रीराम जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। पिछले कई दिनों से मंदिर में पूजा-अर्चना, हवन यज्ञ हो रहा है। वहीं, शनिवार से श्रीराम कथा भी आरंभ हो चुकी है। इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज 22 अक्टूबर तक राम कथा सुनाते रहेंगे और रात्रि को रामलीला होगी। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नौशहरा में जुटी हुई है। आसपास का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। लोगों पूरी तरह भक्ति में लीन हैं। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा के काफी पुख्ता प्रबंध भी किए हैं।

chat bot
आपका साथी