जिले के अधिकतर क्षेत्रों में बत्ती गुल, लोग परेशान

जागरण संवाददाता राजौरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेषकर बर्फबारी वाले क्षेत्रों में बिजल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 02:26 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:13 AM (IST)
जिले के अधिकतर क्षेत्रों में बत्ती गुल, लोग परेशान
जिले के अधिकतर क्षेत्रों में बत्ती गुल, लोग परेशान

जागरण संवाददाता, राजौरी : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में, विशेषकर बर्फबारी वाले क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई पिछले दो दिनों से ठप है। नगर में भी बिजली आपूर्ति ठप है। 33 केवी लाइन में खराबी आने के कारण अधिकतर क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। वहीं बारिश व बर्फबारी के कारण कई लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इससे लोगो की परेशानी बढ़ गई है।

बिजली विभाग की टीमें बिजली की आपूर्ति को बहाल करने में जुट हुई, लेकिन मंगलवार देर रात तक आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी।

बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मुंशी खान के अनुसार, बर्फबारी व लाइनों में आई तकनीकी खराब के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। आपूर्ति को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम को मुख्य थन्ना मंडी शहर में बिजली की आपूíत प्रभावित हुई और मंगलवार दोपहर को बहाल कर दिया गया, जबकि दरहाल शहर में आपूíत 24 घंटे से अधिक समय तक बंद है। इन दोनों क्षेत्रों के अधिकतर गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। जिसे बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। बारिश व बर्फबारी के कारण बिजली आपूर्ति को बहाल करने में परेशानी हो रही है। 33केवी लाइन में खराबी के कारण कोटरंका व बुद्धल में सोमवार से ही बिजली आपूर्ति ठप है। बर्फबारी के बीच विभागीय टीम लाइनों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि राजौरी नगर के साथ साथ अन्य कई क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बीती रात से ही ठप चल है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगर मौसम में सुधार रहा तो पूरे क्षेत्र में बिजली की सप्लाई जल्द बहाल कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी