मजदूरों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता राजौरी कटड़ा में पालकी पिट्ठू व घोड़े का काम करने वाले मजदूर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 12:29 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 12:29 AM (IST)
मजदूरों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
मजदूरों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राजौरी : कटड़ा में पालकी, पिट्ठू व घोड़े का काम करने वाले मजदूरों ने श्रम विभाग व राज्य प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि लगभग 70 से अधिक दिनों से हम लोग बेकार बैठे हुए हैं। हम लोगों से कहा गया था कि आप लोगों के खाते में हर माह राहत के तौर पर कुछ पैसे आएंगे, लेकिन अभी तक एक भी रुपया नहीं मिला है। अगर यही हाल रहा तो हम लोगों को सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करना पड़ेगा।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे गफ्तार अहमद चौधरी ने कहा कि यात्रा बंद होने के कारण ये लोग पूरी तरह से बेरोजगार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान इन लोगों से वादा किया गया था कि राहत राशि के तौर पर आप के खाते में पैसे जमा करवाए जाएंगे, लेकिन आज तक इन लोगों के खाते में एक भी रुपये नहीं आए हैं। ये लोग श्राइन बोर्ड के साथ मिलकर पिछले कई वर्षो से कार्य कर रहे हैं, लेकिन इन लोगों की सुध नहीं ली जा रही है। इससे दिनोंदिन इन लोगों में रोष बढ़ता ही जा रहा है।

chat bot
आपका साथी