भैरव देव की झांकी के साथ शुरू होगा होली उत्सव

जागरण संवाददाता राजौरी शहर में होली का पर्व होली के एक सप्ताह पहले भैरव देव की झां

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 02:18 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:17 AM (IST)
भैरव देव की झांकी के साथ शुरू होगा होली उत्सव
भैरव देव की झांकी के साथ शुरू होगा होली उत्सव

जागरण संवाददाता, राजौरी : शहर में होली का पर्व होली के एक सप्ताह पहले भैरव देव की झांकी के साथ आरंभ हो जाता है। इस वर्ष चार मार्च को भैरव देव की पहली झांकी निकाली जाएगी। इसके साथ ही होली आरंभ हो जाएगी।

होली से एक सप्ताह पहले ही राजौरी में होली मनाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस दौरान जो युवा शहर से बाहर या फिर राज्य से बाहर पढ़ाई या फिर नौकरी करने के लिए गए होते है वह भी छुट्टी लेकर अपने घरों में आ जाते है। इस पर्व को सभी धर्मों के लोग मिल कर मनाते हैं और युवाओं में काफी उत्साह व जोश देखने को मिलता है।

भैरव झांकी कमेटी के सदस्यों ने बतया कि झांकी 4 मार्च को शुरू होगी और अंतिम झांकी 9 मार्च को निकाली जाएगी। जवाहर नगर क्षेत्र में चार मार्च, छह मार्च और 9 मार्च की सुबह झांकी निकाली जाएगी। जबकि पुराने शहर में झांकी पांच , सात , आठ मार्च व 9 मार्च दोपहर को निकाली जाएगी। झांकी के दौरान कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए कमेटी के सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बातचीत की है।

chat bot
आपका साथी