त्रियाठ में शिविर लगाकर बनाए गोल्डन कार्ड

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कस्बा त्रियाठ के वार्ड नंबर चार में गोल्डन कार्ड बनाने को शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:33 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:33 AM (IST)
त्रियाठ में शिविर लगाकर बनाए गोल्डन कार्ड
त्रियाठ में शिविर लगाकर बनाए गोल्डन कार्ड

संवाद सहयोगी, कालाकोट : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कस्बा त्रियाठ के वार्ड नंबर चार में गोल्डन कार्ड बनाने को शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा मंडल प्रधान सतपाल शर्मा ने शिविर में आए लोगों से आह्वान किया कि वह प्रधानमंत्री की इस योजना का लाभ उठाएं और अन्य लोगों को भी गोल्डन कार्ड बनवाने को कहें ताकि हर कोई इसका लाभ पा सके। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत इस योजना को गरीब लोगों के लिए शुरू किया गया था जिससे कि वह किसी गंभीर लाइलाज बीमारी के वक्त अपना उपचार मुफ्त में करवा सकें। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा में जी रहे कई लोग बीमार पड़ने पर अपना उपचार करवाने में असमर्थ थे। इस कार्ड के बनने से पांच लाख रुपये तक का बीमा बना रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। लोगों को चाहिए कि वह सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाएं।

chat bot
आपका साथी