घरों में गेम खेलकर दिन बिता रहे बच्चे

जागरण संवाददाता राजौरी कोरोना के चलते लॉकडाउन चल रहा है। इससे बच्चे अपने घरों में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 01:56 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:21 AM (IST)
घरों में गेम खेलकर दिन बिता रहे बच्चे
घरों में गेम खेलकर दिन बिता रहे बच्चे

जागरण संवाददाता, राजौरी : कोरोना के चलते लॉकडाउन चल रहा है। इससे बच्चे अपने घरों में ही कैद हो गए हैं। घरों से बाहर जाना नहीं है तो घरों में ही गेम खेल कर अपने आपको व्यस्त रख रहे हैं।

शहर निवासी नव्या महाजन, राधिका, निहारिका, दीक्षा, करण, पीहू आदि ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के चलते स्कूल बंद चल रहे हैं। लॉकडाउन घोषित होने के बाद हम घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में हम लोग घरों में ही गेम खेलकर अपना समय बिता रहे हैं। सुबह से शाम तक तरह-तरह के गेम कमरे के अंदर बैठकर ही खेले जा रहे हैं। बच्चों ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हम लोग भी गंभीर हैं और घरों से बाहर नहीं जा रहे। कुछ बच्चे पेंटिग में व्यस्त हैं तो कुछ घरों में लगे पेड़-पौधों की देखरेख में भी जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी