सयोट में खंड विकास अधिकारी नियुक्त करने की मांग

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : उप जिला सुंदरबनी के तहत आने वाली तहसील से सयोट के ग्रामीण विकास विभाग के का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:02 PM (IST)
सयोट में खंड विकास अधिकारी नियुक्त करने की मांग
सयोट में खंड विकास अधिकारी नियुक्त करने की मांग

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : उप जिला सुंदरबनी के तहत आने वाली तहसील से सयोट के ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय में खंड विकास अधिकारी की स्थायी नियुक्ति नहीं किए जाने पर लोगों ने कड़ा रोष जताया है। उन्होंने कहा है कि स्थायी नियुक्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।

ग्रामीण अनिल खजूरिया, रवीन्द्र ठाकुर, अशोक कुमार, पंचायत विनोद कुमार, पंचायत अनिल कुमार,  रोशन लाल ओर राजू चिब आदि काफी संख्या में लोगों ने बताया कि एक ही खंड विकास अधिकारी को तीन ब्लॉक का चार्ज सौंपा गया है। जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक सेरी के खंड विकास अधिकारी को सयोट और लंबेडी का चार्ज भी सौंपा गया है। जिससे वह कभी-कभार आ रही कार्यालय में पहुंचते हैं। लोगों को रोजाना अपने कार्य को कराने के लिए कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जिसे गांव का विकास अधर में लटका पड़ा है। उन्होंने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि काफी समय से ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय में यह पद कई माह से रिक्त है। जिससे विकास कार्य अधर में लटक गए हैं। विशेष कर मनरेगा के कार्य भी नहीं हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द सयोट में खंड विकास अधिकारी की स्थायी नियुक्ति की जाए।

chat bot
आपका साथी