कॉलेज की मांग पर अड़े मोहगलावासी

संवाद सहयोगी कालाकोट मोहगला में कॉलेज खोलने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सातवें

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 01:44 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 06:37 AM (IST)
कॉलेज की मांग पर अड़े मोहगलावासी
कॉलेज की मांग पर अड़े मोहगलावासी

संवाद सहयोगी, कालाकोट :

मोहगला में कॉलेज खोलने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल तक रोष रैली निकाली गई। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मोहगला में कॉलेज बनाने की मांग पूरी नहीं होती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

प्रदर्शन के दौरान सरपंच सुरेखा कोतवाल, सरपंच आलम दीन, सरपंच केवल शर्मा, मंजूर हुसैन ने कहा कि कॉलेज की जायज मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। इस धरने प्रदर्शन को आज सात दिन हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि वे लोग डीसी राजौरी व कमीशन सेक्रेटरी हायर एजुकेशन से भी मिलकर ज्ञापन सौंप चुके हैं कि कॉलेज की जो मांग कर रहे हैं वह जायज है। इस मुद्दे पर गौर करने के साथ मोहगला ब्लॉक की पंचायतें देखें कि मोहगला ही कॉलेज के लिए डिजर्व करता है। इसलिए कॉलेज को मोहगला में ही खोला जाए। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा। जब तक निर्णय हमारे पक्ष में नहीं आता तब तक कॉलेज के इस मुद्दे को हम उठाते रहेंगे और धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

chat bot
आपका साथी