पीर पंजाल क्रॉस कंट्री में खूब दौड़े युवा

संवाद सहयोगी, नौशहरा : सेना की कलाल बेस आरआर बटालियन ने शनिवार को पीर पंजाल क्रॉस क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 02:49 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 02:49 AM (IST)
पीर पंजाल क्रॉस कंट्री में खूब दौड़े युवा
पीर पंजाल क्रॉस कंट्री में खूब दौड़े युवा

संवाद सहयोगी, नौशहरा : सेना की कलाल बेस आरआर बटालियन ने शनिवार को पीर पंजाल क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें मुख्यातिथि मेजर जनरल धीरज सेठ उपस्थित थे।

इस मौके पर सेना द्वारा युवाओं में आत्मविश्वास, खेल भावना और अच्छी जीवन शैली को प्रेरित करने के लिए कलाल राष्ट्रीय राइफल एवं सेक्टर हेडक्वार्टर ने पीर पंजाल प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न-विभिन्न आयु वर्ग के कार्यक्रमों को आयोजित किया। 12 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में डोडा, पुंछ, किश्तवाड़, रामबन, राजौरी, रियासी एवं नौशहरा के धावकों ने भाग लिया। तीन किलोमीटर के रन फॉर फन नाम के प्रतियोगिता में 11 से 14 वर्ष और 15 से 18 आयु वर्ग के युवा एवं युवतियों ने भाग लिया।

12 किलोमीटर की दौड़ में रियासी जिले ने प्रथम स्थान हासिल किया, तीन किलोमीटर रन फार फन में ललीता देवी ने जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में कुल 423 से ज्यादा प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तीसरा स्थान हासिल करने वालों को पुरस्कार दिए गए ।

इस मौके पर स्थानीय लोगों समेत सेना एवं प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी