Coronavirus Cases in Rajouri: राजौरी जिले में 28 नए मामले आए सामने, एक की मौत

वहीं प्रशासन ने जिले में दाखिल होने वाले सभी मार्गों पर विशेष जांच केंद्र स्थापित कर दिए है और अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों के इस केंद्रों में टेस्ट किए जाएंगे और उसके बाद ही उन्हें जिले में दाखिल करने का अनुमति दी जाएगी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:49 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:49 AM (IST)
Coronavirus Cases in Rajouri: राजौरी जिले में 28 नए मामले आए सामने, एक की मौत
एसओपी के अनुसार उसका अंतिम संस्कार प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में किया गया।

राजौरी, जागरण संवाददाता: राजौरी जिले में शनिवार को जिले में 28 लोगों कोरोना पाजिटिव पाए गए है। जबकि पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के दराबा गांव के रहने वाले व्यक्ति की मेडिकल कालेज राजौरी में उपचार के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को जिले में 33 कोरोना पाजिटिव आए थे। दिन ब दिन बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जिले में कोरोना के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला आयुक्त ठाकुर शेर सिंह ने कहा कि जिले में शनिवार को 28 नए मामले  सामने आए है। जिनमें से दो यात्रा इतिहास वाले है। अन्य जिले के विभिन्न स्थानों के रहने वाले है। उन्होंने कहा कि अधिकांश मामले जिले के सुंदरबनी और राजौरी क्षेत्रों के हैं।

मेडिकल कालेज राजौरी में कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी डॉ. सचिन वैद ने बताया कि पुंछ के सुरनकोट तहसील के दराबा गांव के एक 86 वर्षीय व्यक्ति का जीएमसी एसोसिएटेड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था। वह पिछले चार दिनों से हमारे पास इलाज कर रहा था और उसे सांस की गंभीर समस्या हो रही थी और उसका इलाज कराने की पूरी कोशिश की जा रही थी लेकिन उसने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली। इसके बाद मृतक का शव एसओपी के अनुसार दराबा में भेजा गया है यहां पर एसओपी के अनुसार उसका अंतिम संस्कार प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में किया गया।

वहीं प्रशासन ने जिले में दाखिल होने वाले सभी मार्गों पर विशेष जांच केंद्र स्थापित कर दिए है और अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों के इस केंद्रों में टेस्ट किए जाएंगे और उसके बाद ही उन्हें जिले में दाखिल करने का अनुमति दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी