बाजार में दिखी सख्ती, नगर को जोड़ने वाले मार्ग किए सील

जागरण संवाददाता राजौरी कोरोना क‌र्फ्यू मंगलवार को सख्ती से लागू रहा। हालांकि प्रशासन द्वार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:50 PM (IST)
बाजार में दिखी सख्ती, नगर को जोड़ने वाले मार्ग किए सील
बाजार में दिखी सख्ती, नगर को जोड़ने वाले मार्ग किए सील

जागरण संवाददाता, राजौरी : कोरोना क‌र्फ्यू मंगलवार को सख्ती से लागू रहा। हालांकि प्रशासन द्वारा सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक दूध, फल, सब्जी एवं किराना की दुकानों को खोलने की अनुमति दे रखी थी। कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान किसी भी वाहन को सड़कों पर नहीं चलने दिया गया। इसके साथ नगर से जुड़ने वाले सभी मार्गो को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है क्योंकि जिले में कोरोना के मामले कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। अभी भी कई लोग घरों में बैठने के बजाय सड़क पर नजर आ रहे हैं, जिन्हें पुलिस की सख्ती का भी सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बाद फिर से लोग सड़कों पर निकल रहे हैं।

प्रशासन द्वारा 17 मई सुबह सात बजे तक कोरोना क‌र्फ्यू जारी किया गया है। मंगलवार को प्रशासन ने लोगों को कुछ राहत देने के लिए सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक दूध, फल, सब्जी व किराना की दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी। इस दौरान लोग दुकानों तक पहुंचे और अपनी जरूरत का सामान खरीद कर वापस अपने घरों को लौट गए। ठीक दस बजे पुलिस के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी बाजार में पहुंच गए और उसी समय दुकानों को बंद करवा दिया गया और जो भी लोग सड़कों पर बिना किसी कार्य के निकले हुए थे, उन्हें घरों में भेज दिया गया। पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। नाकों से उन्हीं लोगों को आने जाने दिया जा रहा है जो इमरजेंसी सेवाओं के साथ जुड़े हुए हैं। इनके अलावा किसी भी व्यक्ति को नगर में दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्हीं निजी वाहनों को चलने दिया जा रहा है जो इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी चला रहे हैं। इनके अलावा किसी भी निजी वाहन को सड़कों पर नहीं चलने दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी