बारिश ने खोली नगरपलिका की सफाई की पोल

संवाद सहयोगी नौशहरा कस्बे में शनिवार को बारिश ने नगर में नगरपालिका की सफाई की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:05 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:18 AM (IST)
बारिश ने खोली नगरपलिका की सफाई की पोल
बारिश ने खोली नगरपलिका की सफाई की पोल

संवाद सहयोगी, नौशहरा : कस्बे में शनिवार को बारिश ने नगर में नगरपालिका की सफाई की पोल खोल दी है। बारिश के चलते नालियों की गंदगी मुख्य सड़कों पर बहती हुई नजर आई। वहीं, बारिश का पानी भी दुकानों में गया, जिसके चलते दुकानदारों के दुकानों में रखा सामान खराब हो गया।

भीषण गर्मी के चलते नौशहरा के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार को जैसे ही बारिश हुई, लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली, परंतु सड़कों पर नालियों की गंदगी आने के कारण पूरे बाजार में कीचड़ हो गया। वहीं, नालियों का पानी लोगों की दुकानों में जाने से उनके दुकानों में पड़ा सामान खराब हो गया।

दुकानदारों ने बताया कि नौशहरा में नगरपालिका को काम करते हुए 70 वर्ष से अधिक का समय हो गया है, परंतु अभी तक कोई भी सुधार नहीं किया गया। पालिका द्वारा हर माह हमसे 50 रुपये चार्ज लिया जाता है, परंतु इसके बदले हमें जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही हैं।

इस संबंध में बात करने पर नगरपालिका के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि हमारा भी सपना है कि हम नौशहरा को सुंदर बनाएं, परंतु फंड न होने के कारण हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी