कारगिल विजय दिवस में बच्चों ने कागज पर उकेरी कल्पनाएं

संवाद सहयोगी नौशहरा सोमवार को कारगिल दिवस पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 01:28 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 01:28 AM (IST)
कारगिल विजय दिवस में बच्चों ने कागज पर उकेरी कल्पनाएं
कारगिल विजय दिवस में बच्चों ने कागज पर उकेरी कल्पनाएं

संवाद सहयोगी, नौशहरा : सोमवार को कारगिल दिवस पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना की टिथवाल ब्रिग्रेड ने सरकारी मिडिल स्कूल, पिड नारियां में स्कूली छात्रों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता में स्कूली छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सेना के अधिकारियों ने कहा कि एक बच्चे का दिल और दिमाग पानी की तरह शुद्ध और साफ होता है। उनकी कल्पना की कोई सीमा नहीं है और वह हमेशा अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए एक मंच की तलाश में रहते है। चित्रकला प्रतियोगिता एक ऐसा मंच है। टिथवाल ब्रिग्रेड के तत्वाधान में सरकारी मिडिल स्कूल, पिड नारियं में बच्चों की रचनात्मक कला का पंख देने के लिए कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों का कारगिल युद्ध और सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान के बारे में अवगत कराना था। भारतीय सेना द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल तीस बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को तीन समूहों में आयोजित की गई। जिसमें पहले समूह कक्षा एक और कक्षा तीन के बच्चें, दूसरे समूह में कक्षा चौथी से छठी के बच्चे, और कक्षा सातवीं से आठवीं के बच्चे तीसरे समूह में शामिल थे। प्रत्येक समूह के प्रथम तीन भागों में पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। बच्चों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने गहरी रूचि दिखाई और भविष्य में भी ऐसी सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की। इस कार्यक्रम में भाग लेकर छात्र काफी खुश हूं नजर आए। वहीं इस मौके गांव की सरपंच जगमोहन कौर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी