जर्जर सड़क से लोग परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : सड़क पर पड़े गढ्डों से लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क की हालत ऐसी है कि वाहन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:01 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:01 AM (IST)
जर्जर सड़क से लोग परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी
जर्जर सड़क से लोग परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : सड़क पर पड़े गढ्डों से लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क की हालत ऐसी है कि वाहन चालक तो दूर, राहगीर भी परेशान हो रहे हैं।।

पूर्व सरपंच मोहनलाल शर्मा ने कहा कि सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह सड़क 2001 में बननी शुरू हुई थी। 2005 में इसे पक्का किया गया, तब इसे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में रखा गया था। बाद में इसे लोक निर्माण विभाग के हवाले कर दिया गया। 13 वर्ष बीत जाने पर भी सड़क की मरम्मत पर एक रुपया खर्च नहीं किया गया है,  जिससे अब पक्की सड़क पूरी तरह से कच्चे में तब्दील हो चुकी है। विधायक र¨वद्र रैना को भी समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन उन्होंने भी कोई कदम नहीं उठाया।

इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के एईई अश्विनी कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क की हालत खस्ता है। इसकी रिपेयर के लिए विभाग के पास फंड नहीं हैं। फिर भी इसका एस्टीमेट उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। सड़क की मरम्मत कराने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी