नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ दिया का संदेश

संवाद सहयोगी सुंदरबनी जम्मू एवं कश्मीर कला एवं संस्कृति अकादमी ने बुधवार को विभिन्न गांवों मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 02:50 AM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 06:40 AM (IST)
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ दिया का संदेश
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ दिया का संदेश

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : जम्मू एवं कश्मीर कला एवं संस्कृति अकादमी ने बुधवार को विभिन्न गांवों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओका संदेश दिया।

इस मौके पर स्थानीय कलाकार जिनमें जोगेंद्र पाल शर्मा, नीरू शर्मा, संजय कुमार व सुमन शर्मा आदि ने गांव ठंडा पानी वलशामा में जाकर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया। इसके माध्यम से उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश देते हुए कहा कि आज के बदलते दौर में बेटी और बेटे में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने बताया कि आज बेटियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर आसमान की बुलंदियों को छू रही हैं। इसलिए बेटे के साथ-साथ बेटी को भी उच्च शिक्षा देने में कोई कमी कसर ना रखें। उन्होंने कहा कि आज के दौर की बेटियों ने कई शीर्ष पद हासिल करने के साथ-साथ कई सारे इतिहास भी रचे हैं।

इस मौके पर कला एवं संस्कृति अकादमी के कोऑर्डिनेटर आलम डार ने कलाकारों द्वारा भी बेहतर ढंग से लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए उनकी सराहना की।

chat bot
आपका साथी