गांवों में लगाए जाएं एटीएम

संवाद सहयोगी नौशहरा कस्बे के लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि नौशहरा के सीमावती

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 08:11 AM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:36 AM (IST)
गांवों में लगाए जाएं एटीएम
गांवों में लगाए जाएं एटीएम

संवाद सहयोगी, नौशहरा : कस्बे के लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि नौशहरा के सीमावर्ती गांवों में एटीएम खोले जाएं। स्थानीय निवासी प्रकाश कुमार, रंगील सिंह, सुलतान ने बताया कि नौशहरा से लडोका तक 26 किलोमीटर के इलाके में एक भी एटीएम नहीं लगाया गया है जिसके चलते लोगों को पैसे निकालने के लिए नौशहरा आना पडता है। लोग कई बार बैंकों के आगे गुहार लगा चुके हैं कि यहां पर एटीएम सुविधा दी जाए परन्तु अब तक हमारी इस मांग को पूरा नही किया गया है लोगों को पैसे की जरूरत होती है जिसके कारण उन्हें नौशहरा आना पड़ता है। लोगों ने मांग की कि नौशहरा के सीमावर्ती गांवों में एटीएम सुविधा दी जाए।

chat bot
आपका साथी