बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में फूटा गुस्सा

जागरण संवाददाता राजौरी बिजली की अघोषित कटौती से परेशान कोटरंका क्षेत्र के लोगों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 01:06 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:17 AM (IST)
बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में फूटा गुस्सा
बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में फूटा गुस्सा

जागरण संवाददाता, राजौरी :

बिजली की अघोषित कटौती से परेशान कोटरंका क्षेत्र के लोगों का गुस्सा आखिर का शुक्रवार को फूट पड़ा। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन। प्रदर्शनकारी बिजली की अघोषित कटौती बंद करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द उचित कदम नहीं उठाया गया तो वे बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव करने को विवश हो जाएंगे।

प्रदर्शन कर रहे रफीक हुसैन, जंग बाज, काला खान, सुनील कुमार आदि ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती काफी बढ़ गई है। जिस कारण से लोगों की परेशानियां कई गुणा अधिक बढ़ चुकी है। उन्होंने कहा कि अघोषित कटौती को बंद करने के लिए एक बार नहीं कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी बिजली की अघोषित कटौती को बंद करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिस कारण से क्षेत्र में न तो आटा चक्की चल पा रही है और न ही लोगों के कोई और कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ बच्चों की पढ़ाई भी काफी हद तक प्रभावित होती जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द क्षेत्र में अघोषित कटौती का सिलसिला बंद नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन होगा और जिला मुख्यालय में आकर धरना प्रदर्शन करने के साथ साथ बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी