वेतन न मिलने से परेशान आशा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता राजौरी नौशहरा में अलग-अलग जगहों पर कार्य कर रही आशा वर्कर्स ने शनि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:04 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:04 AM (IST)
वेतन न मिलने से परेशान आशा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन
वेतन न मिलने से परेशान आशा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राजौरी : नौशहरा में अलग-अलग जगहों पर कार्य कर रही आशा वर्कर्स ने शनिवार को एडीसी नौशहरा के कार्यालय में जाकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर आशा वर्कर्स ने कहा कि पिछले कई साल से हम दिन-रात कार्य कर रहे हैं, मगर हमें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। इससे हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले जब सरकार ने नियुक्त किया था, तब हमारा एक ही काम था गांव में गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, उन्हें समय पर अस्पताल लेकर जाना और बच्चे व उनकी देखभाल करना, मगर सरकार हमसे और भी अन्य कार्य ले रही है, जिसका हमें कोई वेतन नहीं दिया जा रहा है।

सरकार द्वारा जब भी कोई नई योजना शुरू की जाती है तो सबसे पहने उन्हें आशा ही याद आती हैं, जो गांव-गांव जाकर लोगों को अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी पहुंचाती हैं, मगर सरकार हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं देती है। हमसे हर प्रकार के काम लिए जाते हैं, मगर हमें कोई सुविधा नहीं दी जाती है। जबसे कोरोना चल रहा है, हम आशा ने लोगों के घर-घर जाकर उन्हें इस बारे में जानकारी दी और उनका कोरोना टेस्ट किया। हम आशा दिन-रात काम कर रही हैं, मगर हमें सरकार से कुछ भी नहीं मिल रहा। अन्य लोगों ने कोरोना काल में काम किया, उन्हें उसके पैसे मिले, मगर हमें आज तक कुछ नहीं मिला। पिछले कई माह से हम मांग कर रहे हैं कि हमें हमारे कार्य का वेतन दिया जाए, मगर सरकार हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।इस मौके पर जसबीर कौर, संतोष कुमारी, रीता कुमारी, ओमा देवी, सुनीता देवी व अन्य भारी संख्या में आशा वर्कर्स मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी