कोरोना के पांच नए मामले आए सामने

जागरण संवाददाता राजौरी पिछले चार दिन से जिले में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:13 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:13 AM (IST)
कोरोना के पांच नए मामले आए सामने
कोरोना के पांच नए मामले आए सामने

जागरण संवाददाता, राजौरी : पिछले चार दिन से जिले में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज हो रही थी, लेकिन रविवार को पांच नए मामले पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने कुछ राहत महसूस की है। इनमें दो का यात्रा इतिहास है जबकि तीन पहले से पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए थे।

अतिरिक्त जिला आयुक्त ठाकुर शेर सिंह ने कहा कि बीएसएफ के एक जवान और जीएमसी राजौरी के एक तकनीशियन दोनों कश्मीर से लौटे हैं और दोनों क्वारंटाइन में थे। इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को कोविड केयर अस्पताल में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि नौशहरा के सेरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी एक महिला जो पहले राजौरी के वार्ड दस में किराए के मकान में रह रही थी और अब लंबेडी नौशहरा में रह रही है और एक आइआरपी जवान पहले से पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए और अब इनकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है इन तीनों को भी आगे के उपचार के लिए कोविड केयर अस्पताल में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पाजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करके उनके सैंपल लिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जिले से कोरोना के प्रकोप को खत्म करने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी