विहिप और बजरंग दल ने जागरूकता शिविर लगाकर माक्स बांटे

संवाद सहयोगी पुंछ जिला मुख्यालय में विश्व हिदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:24 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:24 AM (IST)
विहिप और बजरंग दल ने जागरूकता शिविर लगाकर माक्स बांटे
विहिप और बजरंग दल ने जागरूकता शिविर लगाकर माक्स बांटे

संवाद सहयोगी, पुंछ : जिला मुख्यालय में विश्व हिदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निशु गुप्ता के नेतृत्व में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कोविड-19 के पुंछ में बढ़ रहे आंकड़ों पर चिंता जताई।

इस दौरान उन्होंने बाजारों में बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों को रोक कर कोविड-19 के खिलाफ जागरूक किया और मास्क पहनने को कहा। जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे, उन्हें मास्क वितरित किए। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से बाजारों में सख्ती करने की मांग की। उन्होंने जिला पुलिस से अपील की कि वह अचानक मुख्य बाजारों का दौरा करे और बाजारों में तैनात सुरक्षाबलों को निर्देश जारी करे कि बाजारों में कोई भी नागरिक बिना मास्क के मिले तो उस पर कार्रवाई की जाए। उनके चालान काटे जाएं, तभी इस महामारी को फैलने से रोका जा सकता है। इस जागरूकता शिविर के दौरान सौरव सूदन, अमित गुप्ता, सुमित शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और लोगों को रोक कर उन्हें एसओपी का पालन करने के लिए कहा, ताकि वे और उनके परिवार सुरक्षित रहे।

chat bot
आपका साथी