आतंकियों से संपर्क होने के संदेह में अध्यापक व एसपीओ गिरफ्तार

जागरण संवाददाता पुंछ जम्मू संभाग के पुंछ जिले की पुलिस ने एक सरकारी अध्यापक व एक पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 07:05 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 07:05 AM (IST)
आतंकियों से संपर्क होने के संदेह में अध्यापक व एसपीओ गिरफ्तार
आतंकियों से संपर्क होने के संदेह में अध्यापक व एसपीओ गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पुंछ : जम्मू संभाग के पुंछ जिले की पुलिस ने एक सरकारी अध्यापक व एक पुलिस के एसपीओ को कुछ संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने व आतंकियों से संपर्क होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को संयुक्त पूछताछ केंद्र जम्मू भेज दिया है, जहां पर दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

पुलिस को सूचना मिली कि पुंछ जिले के हरी मेहरोट गांव का रहने वाला सरकारी अध्यापक व गुंत्रियां गांव का रहने वाला एसपीओ कुछ संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं। इनका आतंकवादियों के साथ भी संपर्क है। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया और अपने स्तर पर पूछताछ करने के बाद दोनों को संयुक्त पूछताछ केंद्र जम्मू भेज दिया। वहां पर दोनों से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। पुंछ पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कुछ भी साझा नहीं किया जाएगा। जब मामले की जांच पूरी होगी, उसके बाद ही कुछ बताया जाएगा।

chat bot
आपका साथी