पुंछ जिले में पौधारोपण अभियान चलाया

संवाद सहयोगी पुंछ सोशल फारेस्ट विभाग द्वारा पर्यावरण को शुद्ध रखने और धरती पर वृक्षों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 02:40 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:22 AM (IST)
पुंछ जिले में पौधारोपण अभियान चलाया
पुंछ जिले में पौधारोपण अभियान चलाया

संवाद सहयोगी, पुंछ : सोशल फारेस्ट विभाग द्वारा पर्यावरण को शुद्ध रखने और धरती पर वृक्षों की बढ़ोतरी के लिए जिले में कई स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएफओ नवीद इकबाल के नेतृत्व में शुक्रवार को जडावाली गली में पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और अन्य स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

नवीद इकबाल ने कहा कि धरती पर हरियाली बढ़ाने के लिए सभी को आगे आकर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान पंचायत जडावाली गली के नायब सरपंच मुहम्मद रज्जाक के अलावा सोशल फारेस्ट विभाग के रेंज अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। पौधारोपण के दौरान नायब सरपंच ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों व स्थानीय लोगों को पर्यावरण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पेड़ों की रक्षा करें। हर एक नागरिक को पौधे लगाना चहिए, तभी हम सभी का जीवन सुरक्षित होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलने चाहिए, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे।

chat bot
आपका साथी