पेट्रोल पंप लगवाने की मांग ने पकड़ा जोर

संवाद सहयोगी, नौशहरा : उपजिला के सीमावर्ती गांव में पेट्रोल पंप न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 07:25 PM (IST)
पेट्रोल पंप लगवाने की मांग ने पकड़ा जोर
पेट्रोल पंप लगवाने की मांग ने पकड़ा जोर

संवाद सहयोगी, नौशहरा : उपजिला के सीमावर्ती गांव में पेट्रोल पंप न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने केंद्रीय सरकार से मांग करते हुए कहा कि सीमावर्ती गांवों में पेट्रोल पंप खोला जाए।

सोमवार को स्थानीय निवासी अशोक कुमार, संजीव कुमार, दर्शन लाल आदि ने बताया कि सीमावर्ती गांवों से घिरा हुआ एक कस्बा है। नौशहरा से झंगड सीमा 40 किलोमीटर है, जबकि नौशहरा लाम सीमा 60 किलोमीटर है इसके अलावा सेरी एवं कलाल भी 40 किलामीटर तक है इन इलाकों में एक भी पंप नहीं है। जिसके चलते लोगों को पेट्रोल लेने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती है।

लोगों ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द नौशहरा के सीमावर्ती गांवों में दो पंपों को स्वीकृत करवाया जाए।

chat bot
आपका साथी