आंतकी हमले के विरोध में जलाया पाक का पुतला

संवाद सहयोगी पुंछ सीमावर्ती जिला पुंछ की मेंढर तहसील के डेरा गली और भाटाधुलियां इलाके म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:30 AM (IST)
आंतकी हमले के विरोध में जलाया पाक का पुतला
आंतकी हमले के विरोध में जलाया पाक का पुतला

संवाद सहयोगी, पुंछ : सीमावर्ती जिला पुंछ की मेंढर तहसील के डेरा गली और भाटाधुलियां इलाके में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय युवा मोर्चा (भाजयूमो) ने रविवार को बस स्टैंड पुंछ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर पाक सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही उनके हमदर्द पाकिस्तान को भी मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। इससे पहले भाजयुमो कार्यकर्ताओं और स्थानीय युवाओं ने आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो के जिला प्रधान अमन डालर ने कहा कि कश्मीर में आए दिन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को आतंकी अपना निशाना बना रहे हैं। हाल ही में हुए आतंकी हमले में नौ लोगों की मौत हो गई है। इनमें से तीन बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला पुंछ में आतंकवाद का सफाया हो गया था, लेकिन मौजूदा समय में जो हालात बने हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि आतंकियों ने पुंछ के शांत जंगलों पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने कहा कि सीज फायर पर सहमति बनने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। वह सीमापार से आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए नए-नए तरीका इजाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर में सुधरते हालात रास नहीं आ रहा है। वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर प्रदेश में फिर से शांत माहौल में दहशत फैलाना चाहता है, लेकिन हमारे सुरक्षाबल पाकिस्तान के मनसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। प्रदर्शन में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के साथ काफी संख्या में स्थानीय युवा भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी