सड़क हादसों में एक की मौत, पांच घायल

संवाद सहयोगी पुंछ पुंछ व राजौरी जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक पीडब्ल्यूड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 02:27 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 02:27 AM (IST)
सड़क हादसों में एक की मौत, पांच घायल
सड़क हादसों में एक की मौत, पांच घायल

संवाद सहयोगी, पुंछ : पुंछ व राजौरी जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक पीडब्ल्यूडी कर्मी की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।

पुंछ-मंडी मुख्य सड़क पर चंढक स्कूल के नजदीक शुक्रवार को सुबह एक मेटाडोर हादसे में पांच लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पुंछ पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार पुंछ से मंडी जा रही मेटाडोर नंबर जेके02बी- 8466 चंढक में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब वह सामने से आ रहे वाहन को रास्ता दे रही थी। इस दौरान सड़क किनारे बना डंगा फिसल गया और मेटाडोर नजदीक के खेत में पलट गई, जिससे उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पुंछ पहुंचाया। घायलों की पहचान आशिक हुसैन शाह पुत्र शबीर हुसैन शाह निवासी साथरा, मुहम्मद जावेद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी गुरुसाई, मेंढर, वली मुहम्मद पुत्र मुहम्मद शेख निवासी अजमाबाद मंडी, मुहम्मद इकबाल पुत्र मुहम्मद सदीक निवासी दरा दूलियां, मुहम्मद शब्बीर पुत्र मुहम्मद असलम निवासी खनेतर के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पुंछ पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार देखते हुए शाम तक सभी को घर भेज दिया।

वहीं, सुंदरबनी सरकारी डाक बंगले में काम करने वाले लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी नीरज पुत्र परस राम निवास छज्जा की मौत हो गई। वह रसोईया के तौर पर डाक बंगले में काम करता था। देर शाम वह अपने घर बाइक से जा रहा था कि हाईवे पर ठंडा पानी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल उपजिला अस्पताल सुंदरबनी ले जाया गया, जहां से उसे जम्मू रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी