स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर की चर्चा

संवाद सहयोगी पुंछ सरकारी डाक बंगला नौशहरा में मंगलवार को एडीसी सुखदेव सिंह सम्याल ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:51 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:51 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर की चर्चा
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर की चर्चा

संवाद सहयोगी, पुंछ : सरकारी डाक बंगला नौशहरा में मंगलवार को एडीसी सुखदेव सिंह सम्याल ने उपजिला नौशहरा के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्था पर चर्चा की गई।

इसमें स्वच्छता, मंच की तैयारी, बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, सुरक्षा इंतजाम, रोशनी, यातायात प्रबंधन, जनता व भाग लेने वाले छात्रों और अन्य सुविधाओं पर चर्चा की गई। एडीसी ने बैठक में समारोह के सुचारु संचालन के लिए तय समय पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने सभी विभागों को साथ मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय उत्सव के सभी प्रबंध कोविड-19 के सभी दिशानिर्देश को ध्यान में रखकर किए जाएंगे। एडीसी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इस बार का स्वतंत्रता दिवस समारोह खास होगा। इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह को आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है। इस बार हर पंचायतों में ध्वजारोहण होगा। सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा, जिस पर सभी अधिकारियों से इस बारे में चर्चा हुई है और सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि हम इस आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस को अच्छी तरह से मना सकें। इसके साथ ही उन लोगों को इस समारोह तक लाएं, जिन्होंने भारत की आजादी में अपना योगदान दिया। वह जिन्होंने देश के लिए शहादत दी, उनके स्वजनों, वीर नारियों को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर एसडीपीओ नौशहरा जाकिर शाइन मिर्जा, तहसीलदार नौशहरा, किला दरहाल, खंड विकास अधिकारी नौशहरा सेरी, लंबेड़ी व अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी