सड़क निर्माण कार्य के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मजदूर की मौत

संवाद सहयोगी पुंछ जिले की मेंढर तहसील के छुंगा गांव में एक सड़क निर्माण कार्य के दौर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:38 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:15 AM (IST)
सड़क निर्माण कार्य के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मजदूर की मौत
सड़क निर्माण कार्य के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मजदूर की मौत

संवाद सहयोगी, पुंछ : जिले की मेंढर तहसील के छुंगा गांव में एक सड़क निर्माण कार्य के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक मजदूर की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मेंढर के छुंगा गांव में एक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। रोजाना की तरह शुक्रवार को भी कई मजदूर सड़क निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। दोपहर बाद लगभग साढे़ चार बजे के करीब सड़क के निर्माण कार्य में जुटे मजदूर मुहम्मद अकरम पुत्र मुहम्मद रफीक उम्र 22 वर्ष निवासी धरा समोट की अचानक तबीयत खराब हो गई और सीने में दर्द से तड़पना शुरू हो गया। तड़पता देख अन्य मजदूर भी वहां पहुंच गए। साथियों के पूछने पर उसने बताया कि उसे सीने में दर्द हो रहा है, जिसे वह सहन नहीं कर पा रहा है। उसकी हालत देख साथियों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सब जिला अस्पताल मेंढर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे जांच के दौरान मृत घोषित करते हुए बताया कि हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी