इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठा रहे युवक

संवाद सहयोगी पुंछ नेहरू युवा केंद्र के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा 15 दिनों का इंडक्शन ट्रेनिंग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 01:36 AM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 06:39 AM (IST)
इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठा रहे युवक
इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठा रहे युवक

संवाद सहयोगी, पुंछ : नेहरू युवा केंद्र के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा 15 दिनों का इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें राजौरी और पुंछ के 63 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ किस प्रकार युवाओं ओर दूरदराज इलाके के लोगों तक पहुचाया जाए, इस विषय पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक नितिन हंगलू ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन युवाओं को 15 दिनों की ट्रेनिंग के दौरान बताया जाता है कि किस प्रकार गांव में युवाओं को संगठित किया जाए। उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाता है। इस ट्रेनिंग के तहत युवाओं को आगे आने का अवसर मिलता है और अपने इलाके का नेतृत्व करने का मौका प्रदान होता है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे नेहरू युवा केंद्र संगठन युवाओं को विकासात्मक कार्यो में संलग्न करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इन 15 दिनों की ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों और राजनेताओं को अमंत्रित किया जाता है, जो युवाओं को संबोधित कर उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक करते हैं। शुक्रवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काग्रेस के पूर्व एमएलसी जहांगीर मीर रहे, जिन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए जानकारियां दी। कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. मुजफ्फर मीर के अलावा कई गणमान्य नागरिक विशेष तौर पर उपस्थित रहे और युवाओं को संबोधित किया। इस कार्यक्त्रम के दौरान दोनों जिलों के युवक बढ़चढ़ कर भाग लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी