आग से गोशाला जल कर राख

जिले के नियंत्रण रेखा से सटे गांव में दोपहर बाद अचानक गौशाला में आग लग गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मवेशियों को बचा लिया लेकिन गौशला जलकर राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 02:25 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:13 AM (IST)
आग से गोशाला जल कर राख
आग से गोशाला जल कर राख

संवाद सहयोगी, पुंछ : जिले के नियंत्रण रेखा से सटे गांव में दोपहर बाद अचानक गौशाला में आग लग गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत से मवेशियो को तो सुरक्षित बचा लिया, लेकिन गौशाला जलकर राख हो गई। मुहम्मद बशीर पुत्र नुर हुसैन की गौशाला में धुएं को उठता देख आसपास रहने वाले लोगों ने मुहम्मद बशीर के परिवार को सूचित किया। जब तक घर के सदस्य वहा पहुंचे तब तक आग ने गोशाला को अपनी चपेट ले लिया था। आग की लपटें देख गांववासी भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद पहले मवेशियों को बहार निकाला और फिर आग बुझाना शुरू कर दिया। इसी बीच मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक गौशाला पूरी तरह जल कर राख हो चुकी थी। स्थानीय लोगो का कहना है कि अगर समय रहते दमकल विभाग घटना स्थल पर नहीं पहुंचता तो आग की चपेट में आसपास के कई घर भी आ जाते। आग से जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं आग लगने का कारण बिजली का शार्टसर्किट बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी