बिजली की अघोषित कटौती से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

जागरण संवाददाता, पुंछ : बिजली की अघोषित कटौती को लेकर मेंढर क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:34 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:34 PM (IST)
बिजली की अघोषित कटौती से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित
बिजली की अघोषित कटौती से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

जागरण संवाददाता, पुंछ :

बिजली की अघोषित कटौती को लेकर मेंढर क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में अघोषित कटौती बंद करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल सकी है।

स्थानीय निवासी सुभाष चंद्र, गुलशन कुमार, सतीश कुमार आदि ने कहा कि वह कई दिन से क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती को बंद करने के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी गहरा असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती के सिलसिले को बंद किया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन का सिलसिला शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी