दवा विक्रेताओं ने किया प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी पुंछ राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल के नजदीकी मेडिकल स्टोर मालिकों के धरना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 01:22 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 01:22 AM (IST)
दवा विक्रेताओं ने किया प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
दवा विक्रेताओं ने किया प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, पुंछ : राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल के नजदीकी मेडिकल स्टोर मालिकों के धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों ड्रग कंट्रोल विभाग चूज पालिसी का प्रयोग कर एसओपी की उल्लंघन की आड़ में अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर रहे हैं। एसोसिएशन प्रशासन की नीति के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी।

प्रदर्शन के कारण जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को दवाई नहीं मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को जिला प्रशासनिक टीम ने बाजार के दौरे के दौरान जिला अस्पताल के नजदीक एक मेडिकल स्टोर पर भीड़ इकट्ठा होने के आरोप में एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। जिसके बाद मेडिकल स्टोर्स एसोसिएशन की ओर से मेडिकल स्टोर बंद कर धरना देकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाया की वह अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उनका कहना था कि मनमाने चालान कर रहे हैं और दुकानों को सील कर रहे हैं। पुंछ में मेडिकल स्टोर मालिकों का कहना है कि अगर मेडिकल स्टोर पर एसओपी कस उल्लंघन होता हैं। दुकानों के अंदर भारी भीड़ होती है तो उसके लिए चेतावनी दी जानी चाहिए या उनका चालान किया जाना चाहिए।दुकानों को सील नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि तहसीलदार पुंछ और डीएम मिलकर अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उनकी नीति का वह विरोध करते हैं। प्रदर्शन के कारण मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि ज्यादातर दवाएं ऐसी हैं जो अस्पताल के अंदर भी उपलब्ध नहीं हैं और बाहर से लानी पड़ती हैं।

chat bot
आपका साथी