डीसी व एसएसपी ने दुकानदारों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ की बैठक

संवाद सहयोगी पुंछ जिला आयुक्त (डीसी) राहुल यादव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रमेश अं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:32 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:32 AM (IST)
डीसी व एसएसपी ने दुकानदारों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ की बैठक
डीसी व एसएसपी ने दुकानदारों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ की बैठक

संवाद सहयोगी, पुंछ : जिला आयुक्त (डीसी) राहुल यादव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रमेश अंग्राल ने मंगलवार देर शाम पुंछ डाकबंगला में नगर के दुकानदारो व वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक कर जिले में बढ़ रहे कोविड-19 मामलों को नियंत्रित करने के लिए चर्चा की।

बैठक के दौरान जिला आयुक्त राहुल यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में दोबारा लॉकडाउन लागू नहीं किया जा सकता है, इसलिए आप लोग प्रशासन का सहयोग करें और विभिन्न धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। बाजारों में भीड़ से बचाव करें और शारीरिक दूरी बनाए रखें। साथ ही मास्क पहनें और अन्य कोविड-19 संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करें।

बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने जिला आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि जिले में एक विशेष टीम का गठन करें, जो समय-समय पर बाजारों का दौरा कर उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करे जो लोग बिना मास्क बाजारों में मिलते हैं या प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना करते पाए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी