बुड्ढा अमरनाथ पहुंची पवित्र छड़ी

संवाद सहयोगी पुंछ जिले में प्राचीन परंपरा के अनुसार रक्षाबंधन के दो दिन पहले पुंछ नगर स्ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 06:19 AM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 06:19 AM (IST)
बुड्ढा अमरनाथ पहुंची पवित्र छड़ी
बुड्ढा अमरनाथ पहुंची पवित्र छड़ी

संवाद सहयोगी, पुंछ : जिले में प्राचीन परंपरा के अनुसार रक्षाबंधन के दो दिन पहले पुंछ नगर स्थित दशनामी अखाड़ा मंदिर से भगवान शंकर के प्राचीन धाम बुड्ढा अमरनाथ के लिए पवित्र छड़ी मुबारक यात्रा निकाली गई।

इस बार कोरोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा जारी एसओपी को ध्यान में रखते हुए पीठाधीश्वर राजगुरु महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती की अगुवाई में शुक्रवार तड़के बड़ी कम संख्या में श्रद्धालुओं के बीच जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों द्वारा सलामी के बाद छड़ी को श्री बुड्ढा अमरनाथ मंदिर के लिए रवाना किया गया। सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार पवित्र छड़ी की दशनामी अखाड़ा मंदिर में वैदिक मंत्रों के साथ पूजन के बाद बुड्ढा अमर नाथ जी की पवित्र छड़ी मुबारक यात्रा निकाली गई, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के राजौरी-पुंछ रेंज के डीआइजी विवेक गुप्ता, एसएसपी पुंछ डा. विनोद कुमार, जिला उपायुक्त पुंछ इंद्रजीत के अलावा प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों सहित बड़ी कम संख्या में संत और मंदिर समिति के सदस्य यात्रा में शामिल हुए। एक घंटे के बाद पवित्र छड़ी मंडी तहसील के राजपुरा गांव में स्थित भगवान भोले नाथ के प्राचीन धाम बुड्ढा अमरनाथ मंदिर पहुंची, जहां पर एक बार फिर पुलिस की तरफ से छड़ी मुबारक को सलामी दी गई। उसके बाद वैदिक मंत्रों के बीच छड़ी मुबारक को भगवान भोले नाथ के स्वंयभू शिवलिग पर स्थापित कर दिया गया। इस छड़ी यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लिया करते थे, परंतु कोरोना संक्रमण के चलते इस बार समिति संख्या में ही लोगों को इस यात्रा में शामिल किया गया और एसओपी का पूरी तरह से पालन करते हुए यात्रा निकाली गई। बाबा बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालु पवित्र छड़ी के दर्शन भी करेंगे और रक्षाबंधन के अगले दिन पवित्र छड़ी को वापस दशनामी अखाड़ा पुंछ में लाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी