नशे के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सहयोगी पुंछ कोर्ट परिसर पुंछ में जज मदन लाल के नेतृत्व में नशे पर एक जागरूकता शि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 01:19 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:13 AM (IST)
नशे के खिलाफ किया जागरूक
नशे के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सहयोगी, पुंछ : कोर्ट परिसर पुंछ में जज मदन लाल के नेतृत्व में नशे पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

शिविर के दौरान जज मदन लाल ने ड्रग्स के खतरे पर प्रकाश डाला और चेतावनी दी कि हम सबको सतर्क रहना चाहिए। हमें अपने बच्चों पर निगरानी रखनी चाहिए कि वे किन लोगों के संपर्क में हैं। वे कहीं नशे की लत में तो नहीं हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि माता-पिता को बच्चों पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए। जब किसी को ड्रग्स लेने की जानकारी मिले तो उसे अनदेखा न करके ठोस कदम उठाए। उन्होंने बताया कि सभी जिला अस्पतालों के अलावा कई स्थानों पर नशामुक्ति केंद्रों का गठन किया गया है। जब भी जरूरत पड़े तो बिना किसी संकोच के सहायता प्राप्त करने के लिए जिला अस्पताल से संपर्क करें और उपचार के लिए इन केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।

इस कार्यक्रम के दौरान जावेद राणा हकला, एडवोकेट भानु प्रताप, एडवोकेट तारिक हयात, एडवोकेट महमूद हुसैन शाह, एडवोकेट अब्दुल मजीद खान, एडवोकेट रोहणी परमार, लीगल एड स्टाफ और पैरा लीगल वालंटियर्स ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी