ऑपरेशन सद्भावना के तहत लगाया जांच शिविर

जागरण संवाददाता, पुंछ : सीमांत क्षेत्र मेंढर व बालाकोट व इसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों के लिए से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 08:10 AM (IST)
ऑपरेशन सद्भावना के तहत लगाया जांच शिविर
ऑपरेशन सद्भावना के तहत लगाया जांच शिविर

जागरण संवाददाता, पुंछ : सीमांत क्षेत्र मेंढर व बालाकोट व इसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों के लिए सेना ने चिकित्सा शिविर लगाया। इसमें सेना के डॉक्टरों के साथ सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का उपचार किया व उन्हें दवाएं वितरित की। ऑपरेशन सद्भावना के तहत आयोजित किए गए इस चिकित्सा शिविर में सेना और सरकारी अस्पताल के आठ डॉक्टरों की एक संयुक्त टीम में महिला चिकित्सा अधिकारी शामिल थे। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों, पुरुषों, महिलाओं और बच्चों का उपचार करने के साथ साथ उन्हें मुफ्त दवाएं भी वितरित की गई। शिविर में बालाकोट, डराना, धारी, बालाकोट, सुनह, सबरा और आसपास के कई गांवों के लोगों ने अपनी जांच करवाई। इस अवसर पर सैन्य अधिकारियों ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए आगे भी इस तरह के चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

chat bot
आपका साथी