तीन दिन से पानी सप्लाई ठप, प्रशासनिक अधिकारियों से मिले लोग

संवाद सहयोगी, बिलावर : पीएचई विभाग के दैनिक वेतन भोगियों की काम छोड़ हड़ताल के चलते अब जनता भी परेशान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 08:20 PM (IST)
तीन दिन से पानी सप्लाई ठप, प्रशासनिक अधिकारियों से मिले लोग
तीन दिन से पानी सप्लाई ठप, प्रशासनिक अधिकारियों से मिले लोग

संवाद सहयोगी, बिलावर : पीएचई विभाग के दैनिक वेतन भोगियों की काम छोड़ हड़ताल के चलते अब जनता भी परेशान होने लगी है। बिलावर नगर में पिछले तीन दिनों से पेयजल सप्लाई ठप होने से पानी को लेकर हाहाकार मच गया है। पानी की समस्या से परेशान कस्बे के लोगों ने बुधवार को एडीसी और तहसीलदार बिलावर से मिले ओर विभाग की लचर कार्यप्रणाली के कारण लोगों को हो रही परेशानी की शिकायत की। पूर्व म्यूनिसिपल कमेटी प्रधान राकेश चंदेल, अनिल कुमार, राकेश कुमार, रविकांत, विनोद कुमार, नरेश शर्मा ने तहसीलदार को बताया कि बिलावर नगर के सभी वार्डो में लगातार तीसरे दिन पानी की सप्लाई नहीं हुई है। जिसके चलते उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि पीएचई के दैनिक वेतन भोगियों की हड़ताल है तो नियमित कर्मी काम क्यों नहीं कर रहे हैं। क्यों वे लोग पानी सप्लाई नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि विभाग की लचर कार्यप्रणाली का भुगतान आम लोगों को करना पड़ रहा हैं। पीएचई सप्लाई नहीं होने से वे लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। कोई एक किलोमीटर पैदल चलकर रैंकी से पानी ला रहा है। तो कोई गाड़ी लेकर निहारू से पानी लाने के लिए मजबूर है। इसलिए प्रशासन कस्बे में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने के लिए प्रयास करें।

तहसीलदार बिलावर ने एईई पीएचई विभाग को बिलावर मुख्यालय में पानी को लेकर मचे संकट को दूर करने के लिए फौरी कारवाई करने के लिए कहा।

chat bot
आपका साथी