रामकोट में पेयजल संकट, तीसरे-चौथे दिन होती है सप्लाई

संवाद सहयोगी रामकोट कस्बे में करीब दो माह से जल संकट गहराया हुआ है। जल शक्ति विभाग द्वारा कभी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:16 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:16 AM (IST)
रामकोट में पेयजल संकट, तीसरे-चौथे दिन होती है सप्लाई
रामकोट में पेयजल संकट, तीसरे-चौथे दिन होती है सप्लाई

संवाद सहयोगी, रामकोट : कस्बे में करीब दो माह से जल संकट गहराया हुआ है। जल शक्ति विभाग द्वारा कभी तीसरे तो कभी चौथे दिन पानी की सप्लाई दी जाती रही है। इस बीच कई मोहल्लों में पानी की सप्लाई न होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी उठानी पड़ती है। इस बीच कुछ लोगों द्वारा मेन पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन लिए जाने से मुख्य वाटर टैंक में पानी नहीं पहुंच पाता। इस कारण विभागीय कर्मचारियों द्वारा 10-10 मिनट के लिए ही पानी की सप्लाई दी जाती है। हर तीसरे या चौथे दिन 10 मिनट के लिए दी जाने वाली सप्लाई से लोगों की जरूरत पूरी नहीं होती। लोगों को दूर-दूर से या दूसरी पंचायतों से सिर पर उठाकर या गाड़ियों के माध्यम से पानी ढोना पड़ता है। विभाग से कई बार शिकायत करने के बावजूद न ही अवैध कनेक्शन काटे जाते हैं और न ही लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल सप्लाई दी जाती है। यह कहना है स्थानीय निवासी लीला देवी, नीलम कुमारी, मधुबाला, मखनी देवी, सीमा देवी, बोधरज, राजेश कुमार, मोहन लाल गुप्ता आदि का। शुक्रवार को पेयजल समस्या पर इन लोगों ने सरपंच का घेराव करते हुए उन्हें इस संकट से छुटकारा दिलाने की माग की। सरपंच ने तत्काल जल शक्ति विभाग के एक्सईएन और एईई से टेलीफोन पर लोगों की उपस्थिति का हवाला देते हुए जल्द से जल्द हरकत में आने की माग की। सरपंच ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने उन्हें एक-दो दिन के अंदर ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। महिलाओं ने विभाग को चेतावनी दी है कि यदि एक-दो दिन के अंदर अवैध कनेक्शनों को नहीं काटा गया और लोगों को नियमित रूप से पेयजल की सप्लाई नहीं दी गई तो वह उग्र रूप अख्तियार कर सकती हैं।

chat bot
आपका साथी