बारिश में भी पेयजल के लिए तरस रहे बसोहली क्षेत्र के बाशिंदे

संवाद सहयोगी बसोहली पानी हर किसी के घर पर ही मिले तो इसे सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई सबसे बड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:11 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:11 AM (IST)
बारिश में भी पेयजल के लिए तरस रहे बसोहली क्षेत्र के बाशिंदे
बारिश में भी पेयजल के लिए तरस रहे बसोहली क्षेत्र के बाशिंदे

संवाद सहयोगी, बसोहली: पानी हर किसी के घर पर ही मिले, तो इसे सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई सबसे बड़ी सुविधा माना जाएगा, लेकिन बसोहली उप जिला जहा पर हर चुनाव पानी को ही मुद्दा बना कर लड़ा गया, वहां जरूरत का पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। कोई बावली के पानी पर निर्भर है, कोई तालाब पर, कोई हैंडपंप पर और कोई कुएं के सहारे। सुनने में भले ही अटपटा लगे, मगर यह हकीकत है कि आज भी पूरा बसोहली उप जिला पेयजल की समस्या से जूझ रहा है। गर्मी में तो पानी के लिए और समस्या पैदा हो जाती है। पानी के लिए उचित प्रबंध आज भी दूर की कौड़ी है। कई गावों में है पानी की समस्या

साधर में हर वर्ष बरसात शुरू होते ही नाले का पानी सप्लाई किया जाता है, जिसका रंग लाल होता है। लोगों के घरों के बर्तन पानी की टंकी सब कुछ लाल हो जाती है। धार महानपुर में पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। महिलाओं को इसके लिए आगे आना पड़ा और तब भी समस्या का हल नहीं हुआ। घगरोड़, पलाख में रंजीत सागर झील का पानी है, मगर पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं। प्रेहता पंचायत में भी पानी की समस्या है। यहा पर लोग हैंडपंप पर ही निर्भर हैं। गाव में पानी की सप्लाई आज भी अधूरी है। जंदरैली डोडला में आज भी पानी की समस्या है। बसोहली कस्बे की हालत और खराब

सुबह-शाम बसोहली में स्थित कुओं पर आम नागरिकों को पानी भरते एवं नहाते देखा जा सकता है। गर्मी में कई बार तो पानी भरने का नंबर आने में भी देर लगती है। कस्बे में आसपास हर कहीं पानी दिखता है, मगर पीने के लिए पानी की कमी खलती है। लोग चाहते हैं दो बार हो सप्लाई

उप जिला के निवासी पानी के लिए दूरगामी प्लान चाहते हैं, जिससे उनकी जरूरत पूरी हो। दो समय पानी की सप्लाई मिल सके। 15 से 20 मिनट की पानी की सप्लाई से लोग खासे परेशान हैं। इसलिए उनके द्वारा अवैध नल भी लगाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या को हल करने के लिए रंजीत सागर झील से पानी का दोहन कर हर गाव तक पाइप लाइन लगे ताकि लोगों को जरूरत के अनुसार पानी मिल सके।

एईई अखिल दत्त का कहना है कि जल शक्ति विभाग कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिऐ अपनी ओर से प्रयास कर रहा है। ग्रेविटी लाइन को अपग्रेड किया जाएगा और इस पर और गावों को पानी की सप्लाई की जाएगी। बसोहली कस्बे में पानी की सप्लाई को लेकर एक ही पाइप लाइन का प्रयोग किया जा रहा था और दूसरी पाइप लाइन बंद पड़ी हुई थी। अब इसके लिए भी योजना बनाई गई है। इस पर भी मोटर लगाई जाएगी और पानी में सुधार देखने को मिलेगा। पानी के प्रेशर को बढ़ाने के लिए दो अवर हैड टैंक के डिजाइन बनाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी