लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने किया रोष प्रदर्शन

जागरण न्यूज नेटवर्क चड़वाल बिजली के अघोषित कट से परेशान बुद्धि के लोगों ने रविवार को जि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 12:34 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 12:34 AM (IST)
लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने किया रोष प्रदर्शन
लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने किया रोष प्रदर्शन

जागरण न्यूज नेटवर्क, चड़वाल: बिजली के अघोषित कट से परेशान बुद्धि के लोगों ने रविवार को जिला प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे वार्ड नंबर 5 और 6 के लोगों ने आरोप लगाया कि वे लोग पिछले काफी समय से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या के समाधान के लिए कई बार विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लो वोल्टेज की समस्या से आए दिन घर में लगे उपकरण खराब हो रहे हैं। वोल्टेज इतनी कम है कि घरों में रात को भी अंधेरा छाया रहता है। बिजली विभाग के अधिकारियों से लो वोल्टेज की समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की, वहीं प्रदर्शन में शामिल गोपाल ने कहा कि खस्ताहाल गली की वजह से लोगों को काफी मुश्किल हो रहा है। कई बार ग्रामीण विकास विभाग और पंचायत के प्रतिनिधियों के समक्ष उक्त मुद्दा उठाया गया, लेकिन अभी तक समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है। ऐसे में जब भी बारिश होती है तो कई कई दिनों तक गली में पानी भर जाता है। इसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। प्रदर्शनकारियों ने गली को भी जल्द बनाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी