छह दिनों से अंधेरे में मंडला गांव के ग्रामीण

संवाद सहयोगी बसोहली उमस भरी गर्मी में मंडला के निवासी बिना पंखे और बिना बिजली के रह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 06:12 AM (IST)
छह दिनों से अंधेरे में मंडला गांव के ग्रामीण
छह दिनों से अंधेरे में मंडला गांव के ग्रामीण

संवाद सहयोगी, बसोहली: उमस भरी गर्मी में मंडला के निवासी बिना पंखे और बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। गांव का ट्रांसफार्मर छह दिन पूर्व जला और इसके बाद ट्रांसफार्मर को बदलने के लिये विभाग से कार्रवाई करने की गुहार लगाई। गुहार का असर भी हुआ, मंगलवार को गांव में ट्रांसफार्मर को बदला गया और जैसे ही उसे बिजली सप्लाई की गई तो वह धमाके के साथ जवाब दे गया। लोगों ने सोचा कि ट्रांसफार्मर बदला जा रहा है, अब उनकी परेशानी पर विराम लगेगा, मगर उन्हें क्या पता था कि जो ट्रांसफार्मर बदलने जा रहा है वह भी खराब है। छह दिनों से कष्ट सह रहे लोगों का प्रतिनिधि मंडल बिजली विभाग के एईई सुनील पंडोह से मिलकर पेश आ रही समस्या के प्रति बताया कि पहले बिना बिजली के रहना कोई बड़ी बात नहीं थी, मगर अब किसी के घर में जाकर मोबाइल चार्ज करने में भी शर्म महसूस होती है। गांव के लोग दिन भर दिहाड़ी लगाते हैं और जब थक कर रात को घर पहुंचते हैं तो एक तो गर्मी और ऊपर से मच्छर इतने ज्यादा हैं कि बिना पंखे के रात बिताना मुश्किल हो रहा है। बच्चे रात भर सो नहीं पा रहे हैं। उन्होंने विभाग से गुहार लगाई कि नए ट्रांसफार्मर को लगाने के लिए कार्रवाई की जाए। बिजली विभाग के एईई ने आश्वासन दिया कि उच्चाधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई है, जल्दी ही ट्रांसफार्मर को बदल दिया जाएगा। इस अवसर पर गुरमीत कुमार, शम्मी कुमार, अशोक कुमार, हरबंस कुमार, राजू जम्वाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी