कोरोना में जान गंवाने वाले लोगों को विभिन्न संगठनों ने किया याद

जागरण संवाददाता कठुआ दैनिक जागरण के कोरोना काल में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 01:18 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 01:18 AM (IST)
कोरोना में जान गंवाने वाले लोगों को विभिन्न संगठनों ने किया याद
कोरोना में जान गंवाने वाले लोगों को विभिन्न संगठनों ने किया याद

जागरण संवाददाता, कठुआ:

'दैनिक जागरण' के कोरोना काल में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के लोगों ने अपने-अपने स्थान, कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन में राजनीतिज्ञ, गैर राजनीतिज्ञ सहित समाजिक संगठनों के लोग भी आगे आए और दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस आयोजन में उन लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं भी की गई जो लोग अभी भी कोरोना बीमारी से जूझ रहे हैं।

परोल नगरी म्यूनिसिपल कमेटी के कार्यालय में चेयरमैन अनिल अंडोत्रा ने अपने पार्षदों एवं कर्मियों सहित सुबह दैनिक जागरण के आह्वान पर अपने कार्यालय में उन लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा, जो कोरोना काल में हम से बिछुड़ गए। किन्हीं कारणों से हम उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाये।

मढ़ीन डीडीसी हलके में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं डीडीसी सदस्य करण कुमार ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक रूप से अपने कार्यालय में सुबह 11 बजे कोरोना में अपनी जान गवाने वाले लोगों को याद किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा उनके लिए भी दुआएं की गई जो अभी भी बीमार है,जल्द स्वस्थ होकर अपने परिवार में लौटे। करण कुमार ने कहा कि समाज के लोगों को उनकी जिम्मेदारी से अहसास कराना दैनिक जागरण का हमेशा ऐसा प्रयास रहा है,इस बार भी हम लोग उनको श्रद्धांजलि देना अभी तक भूल रहे थे, लेकिन अब अहसास कराते हुए आगे आए और उन्हें याद कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इससे उन लोगों को अहसास हुआ, जिनके परिवार के सदस्य इस बीमारी में उन्हें छोड़ कर चले गए। समाज उनके प्रति गहरी संवेदना रखता है। जम्मू संभाग के प्रमुख संत सुभाष शास्त्री महाराज ने अपनी संगत सहित ऊधमपुर के सुन्दरानी गांव में गांववासियों के साथ सामूहिक रूप से कोरोना काल में अपनी जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके अलावा उन लोगों के लिए भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की, जो अभी भी इस बीमारी से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी उन परिवारों के प्रति गहरी संवदेना है, जिनके परिजन बिछुड़ गए।

बाक्स----

मार्निंग वॉक ट्रस्ट कठुआ ने ड्रीमलैंड पार्क में कोरोना काल में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सभी सदस्यों ने प्रधान चरणजीत सिंह के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही जो अभी भी अस्पताल में दाखिल है इस बीमारी के चलते वो भी जल्द ठीक होकर अपने परिवार में आए कामना की गई। चरणजीत सिंह ने कहा कि हम लोग तो ऐसा फर्ज निभाना शायद भूल जाते,अगर दैनिक जागरण आह्वान नहीं करता। बाक्स----

चड़वाल में जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रोमी शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी।इसके अलावा उनके लिए भी प्रार्थना की गई जो अभी भी इस बीमारी का उपचार ले रहे हैं,के जल्द स्वस्थ होकर परिवार में लौटे

बाक्स----

विश्व कर्मा सभा कठुआ ने कोरोना काल में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए अपने कार्यालय में दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी। सभा के प्रधान करतार नाथ वर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने उन लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, जो अभी भी अस्पताल में इस बीमारी से जूझ रहे हैं। बाक्स-----

कोरोना काल में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भाजयुमो के जिला महामंत्री गौरव गुप्ता के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने शहर में दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा उनके लिए भी प्रार्थना की गई जो अभी भी इस बीमारी का उपचार ले रहे हैं, उनके जल्द स्वस्थ होकर परिवार में लौटे।

chat bot
आपका साथी