दो दिनों से वैक्सीन समाप्त, लोग हो रहे परेशान

संवाद सहयोगी हीरानगर सब डिवीजन में दो दिनों से वैक्सीन नहीं लगने की वजह से लोग परेशान हैं। हाला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:36 PM (IST)
दो दिनों से वैक्सीन समाप्त, लोग हो रहे परेशान
दो दिनों से वैक्सीन समाप्त, लोग हो रहे परेशान

संवाद सहयोगी, हीरानगर : सब डिवीजन में दो दिनों से वैक्सीन नहीं लगने की वजह से लोग परेशान हैं। हालांकि, कोविड-19 से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारिया कर रखी हैं। प्रतिदिन 35 केंद्रों में हजार से 11सौ लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। प्राइमरी हेल्थ सेंटरों में सैंपलिंग भी हो रही थी, लेकिन शुक्रवार से वैक्सीन खत्म हो जाने से वैक्सीन लगाने का काम बंद पड़ा हुआ है।

सब डिवीजन की कुल आबादी 142680 के करीब है, जिसमें से 37555 लोगों को टीके लग चुके हैं। इसके साथ ही 24393 लोगों की कोरोना की जांच की गई, जिसमें 823 संक्रमित मिले। फिलहाल, सक्रिय केस 673 हैं, जबकि 150 केस रिकवर हो चुके हैं। दस लोगों की कोविड की वजह से मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी से बचाने के लिए दो कोविड केयर वार्ड बनाए गए हैं। कैटेगरी-2 वार्ड अस्पताल में दस बैड आक्सीजन से सुज्जित है, जबकि पाच बैड वेंटीलेटर के तौर पर इस्तेमाल किए जाएंगे। वहीं सामुदायिक भवन में कैटेगरी-3 के तहत आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है, जिसमें तीस बैड लगाए गए हैं, ताकि जिन लोगों के घरों में जगह कम है, उन्हें संक्रमित आने पर वहा पर रखा जाएगा।

बहरहाल, कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को भी जागरुक होने की जरूरत है। सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क पहने, हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करते रहें तथा दो गज की दूरी बना कर ही बात करें। अगर परिवार के किसी सदस्य में लक्षण दिखाई दे तो वे अपना जांच जरूर कराएं, ताकि समय रहते संक्रमित आने पर उन्हें आइसोलेट किया जा सके। कोट्स---

कोविड-19 से बचाव हेतु सरपंच व पंच अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्हें लोगों को जागरूक करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की टीमें, जिनमें आशा वर्कर, बीएलओ व ग्रामीण विकास के कर्मचारी गावों में जाकर सर्वे कर रहे हैं। उन्हें अपना सहयोग दें।

-डा. स्वामी शरण अंजलि, ब्लाक मेडिकल आफिसर, हीरानगर।

chat bot
आपका साथी