यूनाइटेड इलेवन बिलावर ने पल्ली इलेवन कठुआ को किया पराजित

जागरण संवाददाता कठुआ जिला पुलिस लाइन के मैदान में जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:36 AM (IST)
यूनाइटेड इलेवन बिलावर ने पल्ली इलेवन कठुआ को किया पराजित
यूनाइटेड इलेवन बिलावर ने पल्ली इलेवन कठुआ को किया पराजित

जागरण संवाददाता, कठुआ : जिला पुलिस लाइन के मैदान में जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जारी है। प्रतियोगिता के तहत सोमवार को पल्ली इलेवन कठुआ और यूनाइटेड इलेवन बिलावर के बीच मैच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पल्ली इलेवन कठुआ की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। हालाकि उनका फैसला बल्लेबाजों द्वारा विकेट पर टिक कर ना खेल पाने के कारण गलत साबित हुआ और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूनाइटेड इलेवन बिलावर की टीम ने 27 ओवरों में अपने सभी 10 विकेट खोकर 157 रन बनाएं। टीम की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज सचित रहें, जिन्होंने 51 गेंद खेलकर 31 रनों का योगदान दिया इनके बाद भवनेश में भी बेहतर बल्लेबाजी पेश करते हुए 12 गेंदों पर 19 रन बनाए। पल्ली इलेवन की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रोहित रहे। जिन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट हासिल की वहीं बलविंदर ने भी उनका पूरा साथ देते हुए 39 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जवाब देने उतरी पल्ली इलेवन की टीम लगातार गिर रहे विकेटों के कारण लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाई और 29.1 ओवर खेलकर पूरी टीम 135 रन पर सिमट गई। हालाकि टीम के बल्लेबाज सिद्धात और बलविंदर ने कुछ रोचक शॉट लगाते हुए मैच में अपनी उपस्थिति को बनाए रखा लेकिन वह भी अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। अपनी बल्लेबाजी के दौरान सिद्धांत ने 35 गेंदों पर 27 रन बनाए जबकि बलविंदर ने 40 गेंदों पर 37 रन का स्कोर किया। वहीं यूनाइटेड इलेवन के गेंदबाज विश्व ने 25 रन देकर चार विकेट और सरन ने 42 रन देकर तीन विकेट हासिल कर अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित बनाया। मैच के दौरान जितेंद्र सिंह और सौरव शर्मा ने अंपायर की भूमिका अदा की।

chat bot
आपका साथी