लिंक मार्ग में बाधा बन रहे तीन अवैध मकान गिराए

संवाद सहयोगी चड़वाल ओल्ड साबा कठुआ मार्ग से हाईवे को जोड़ने वाली पंचायत लछीपुर के गाव चक प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 12:17 AM (IST)
लिंक मार्ग में बाधा बन रहे तीन अवैध मकान गिराए
लिंक मार्ग में बाधा बन रहे तीन अवैध मकान गिराए

संवाद सहयोगी, चड़वाल : ओल्ड साबा कठुआ मार्ग से हाईवे को जोड़ने वाली पंचायत लछीपुर के गाव चक पागा के लिंक मार्ग के निर्माण में बाधा बन रहे तीन मकानों को राजस्व विभाग ने मंगलवार को अवैध करार देते हुए गिरा दिया।

मंगलवार को सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने के उद्देश्य से राजस्व विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान कार्रंवाई करते हुए उन्होंने सड़क के बीच आने वाले तीन मकानों को जेसीबी की मदद से ढहा दिया। इस दौरान घर के मालिकों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन अधिकारियों के कड़े रुख के चलते उनकी एक ना चली। राजस्व विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे नायब तहसीलदार सुशील कुमार ने बताया कि सड़क के बीच आने वाले मकानों को प्रशासन ने पहले ही नोटिस जारी कर हटाने के लिए कहा था, इसके बावजूद घर के मालिक प्रशासन के इस आदेश की अनदेखी कर रहे थे। इसके चलते उन्हें ऐसी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि विकास की राह में आने वाले किसी भी तरह की अड़चन को हटाने के लिए प्रशासन प्रतिबंध है। यहा भी इस तरह की अड़चनें आएंगी, उसे हटा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी