80 लाख की लागत से तारकोल बिछाने का कार्य शुरू

जागरण संवाददाता कठुआ लंबे समय से मांग कर रहे मढ़ीन ब्लॉक के बनियाड़ी-अंधे चक सड़क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:52 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:52 AM (IST)
80 लाख की लागत से तारकोल बिछाने का कार्य शुरू
80 लाख की लागत से तारकोल बिछाने का कार्य शुरू

जागरण संवाददाता, कठुआ: लंबे समय से मांग कर रहे मढ़ीन ब्लॉक के बनियाड़ी-अंधे चक सड़क मार्ग पर आखिकार वीरवार को तारकोल बिछाने का कार्य शुरू हो गया। लोगों को बड़ी राहत देने वाले इस कार्य को वीरवार को मढ़ीन ब्लॉक के बीडीसी चेयरमैन करण कुमार ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की उपस्थिति में तारकोल डलवाने का काम शुरू करवाया।

करीब चार किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग पर करीब 80 लाख रुपये की लागत से पड़ने वाली तारकोल से गांववासियों को 20 साल पुरानी मांग पूरी होने से बड़ी सुविधा मिलेगी। इससे करीब 5 हजार आबादी को अच्छी सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा। इसी के चलते स्थानीय लोगों ने बीडीसी चेयरमैन का उनके गांव में कार्य शुरू कराने के लिए पहुंचने पर स्वागत करते हुए आभार जताया। स्थानीय सरपंच राकेश चौधरी, सरपंच विक्रम सिंह, सरपंच बलवान सिंह, सरपंच रीतु वर्मा, सरपंच सुमन लता, मखनी बंदराल, पंच अशोक कुमार, संजीव सिंह, बलवीर कुमार, सोहन लाल, तारा चंद, कैप्टन ओम प्रकाश, यशपाल शर्मा, अजय सिंह, धीरज आदि ने बीडीसी चेयरमैन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ये सब उनके कारण बड़ी सुविधा मिली है।

chat bot
आपका साथी