बंदोबस्ती रास्ते पर किया था कब्जा, प्रशासन ने खुलवाया

संवाद सहयोगी बसोहली तहसीलदार अमन आनंद द्वारा गठित टीम के सदस्य नायब तहसीलदार जाकिर हु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:33 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:33 AM (IST)
बंदोबस्ती रास्ते पर किया था कब्जा, प्रशासन ने खुलवाया
बंदोबस्ती रास्ते पर किया था कब्जा, प्रशासन ने खुलवाया

संवाद सहयोगी, बसोहली: तहसीलदार अमन आनंद द्वारा गठित टीम के सदस्य नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन ने पंचायत घगरोड़ में पिछले 40 सालों से कब्जा किए मदराखी से रैहण के रास्ते को खुलवाया। इस रास्ते पर गांव के एक शख्स ने पिछले 4 सालों से कब्जा किए हुए था। जेसीबी द्वारा लगाये गये बाड़ एवं अन्य सामग्री को हटाया गया और रास्ते को आमजनों के लिए शुरू करवाया। इसके अलावा अशोक सिंह के घर के रास्ते को भी प्रशासन की मदद से खुलवाया गया, जिस पर भी एक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा था। नायब तहसीलदार ने बताया कि जो भी लोग सरकारी भूमि एवं बंदोबस्ती रास्ते पर कब्जा करेंगे उसपर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी