शहर के वार्ड दस व तेरह की सड़कों पर तारकोल डालने का कार्य शुरू

जागरण संवाददाता कठुआ नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में जारी विकास कार्याें क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 12:39 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 12:39 AM (IST)
शहर के वार्ड दस व तेरह की सड़कों पर तारकोल डालने का कार्य शुरू
शहर के वार्ड दस व तेरह की सड़कों पर तारकोल डालने का कार्य शुरू

जागरण संवाददाता, कठुआ: नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में जारी विकास कार्याें की गति को और तेज करते हुए कई मार्गों पर तारकोल डालने के कार्य शुरू कराए गए हैं। इसी क्रम में शहर के वार्ड 10 और 13 में मुख्य मार्ग पर तारकोल डालने का कार्य शुरू कराया गया।

नगर परिषद प्रधान नरेश शर्मा ने कार्य का शुभारंभ पूर्व वन मंत्री राजीव जसरोटिया से रिबिन कटवा कर शु्रू कराया। इस मौके पर पार्षद रंधीर सिंह, अजय कुमार व भाजपा नेता विद्यासागर शर्मा भी मौजूद रहे। राजीव जसरोटिया ने कहा कि नगर परिषद प्रधान नरेश शर्मा द्वारा शहर में आए दिन विकास कार्य कराने का क्रम जारी है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि जिला में ही नहीं, ब्लकि पूरे संभाग की सबसे सक्रिय नगर परिषद कठुआ है, जहां पर सबसे ज्यादा विकास हो रहा है। शायद ही कोई वार्ड होगा, जहां अभी भी दो से तीन विकास कार्य नहीं हो रहेंगे। आने वाले दिनों में नप परिषद को सीवरेज की बड़ी परियोजना की मंजूरी मिलने से लोगों की मुख्य समस्या के समाधान करने में मौका मिलेगा। इसके अलावा शहर में 110 करोड़ रुपये की जल शक्ति विभाग की योजना की डीपीआर बनाकर भेजी गई है,मंजूरी मिलते ही शहर में 20 के करीब और ट्यूबवेल लगेंगे, जिससे पेयजल समस्या का भी समाधान होगा। ये सब भाजपा की टीम वर्क का परिणाम है कि जहां तेजी से कार्य हो रहे हैं। इसमें उनकी पार्टी के प्रदेश संगठन के नेता भी भी समय समय पर विकास की समीक्षा करते हैं और जो योजनाएं फंड या अन्य अभाव में लटकी होती हैं,उसकी मंजूरी के लिए सरकार से बात करते हैं।उससे पहले नप प्रधान नरेश शर्मा ने वार्ड के पार्षद रवींद्र पठानिया की उपस्थिति में 9 लाख की लागत से वार्ड 20 में मुख्य लेन ड्रेनेज के पूरे हुए निर्माण कार्य का उद्घाटन किया था।

chat bot
आपका साथी