बारिश न होने से प्राकृतिक जलाशय भी सूखने लगी

संवाद सहयोगी रामकोट इलाके में करीब दो माह से बारिश नहीं होने के कारण कुदरती जलाशय में भी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:37 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:18 AM (IST)
बारिश न होने से प्राकृतिक जलाशय भी सूखने लगी
बारिश न होने से प्राकृतिक जलाशय भी सूखने लगी

संवाद सहयोगी, रामकोट: इलाके में करीब दो माह से बारिश नहीं होने के कारण कुदरती जलाशय में भी पानी की कमी शुरू होने लगी है। धार रोड के किनारे वार्ड नंबर 5 में लगे दोनों हैंडपंप भी खराब हैं। इतना ही नहीं, पुलिस चौकी के बाहर लगा हैंडपंप करीब 2 वर्षो से खराब पड़ा हुआ है, वहीं पोस्ट ऑफिस के बाहर लगा हैंडपंप भी 2 महीने से बंद है। इसके कारण लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी जियालाल, ब्रिजलाल, राजीव खजुरिया, प्रदीप सिंह, सतीश कुमार, विशन दास, काकू राम, ताराचंद आदि ने बताया की धार रोड किनारे दोनों बस स्टॉप पर 2 हैंडपंप लगे होने से स्थानीय निवासियों के अलावा राहगीरों और यात्रियों को भी शुद्ध पेयजल की सुविधा हासिल होती थी, परंतु दोनों हैंडपंप खराब हो जाने के कारण पानी की किल्लत बनी रहती है। लोगों को एक से दो किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। कुछ लोग तो अपनी निजी गाड़ियों पर पानी लादकर ले आते हैं, परंतु जिनके पास गाड़िया नहीं है, उन्हें अपने सिर या कंधे पर उठाकर पानी लाना पड़ता है। इस कारण उन्हें असुविधा होती है और समय की बर्बादी भी होती है। लोगों ने प्रशासन से कस्बा स्थित दोनों हैंडपंपों की मरम्मत करने की माग की है। इस संबंध में सरपंच प्रदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने हैंडपंप की समस्या डिप्टी कमिश्नर के संज्ञान में ला दिया है। डिप्टी कमिश्नर ने जल्द ही हैंडपंप ठीक करवाने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी