पीडब्ल्यूडी के अस्थायी कíमयों ने मांगों को लेकर दिया धरना

संवाद सहयोगी कठुआ ऑल डिपार्टमेंट कैजुअल लेबर यूनियन फ्रंट के बैनर तले पीडब्ल्यूडी के अस्थायी क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:48 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:48 AM (IST)
पीडब्ल्यूडी के अस्थायी कíमयों ने मांगों को लेकर दिया धरना
पीडब्ल्यूडी के अस्थायी कíमयों ने मांगों को लेकर दिया धरना

संवाद सहयोगी, कठुआ: ऑल डिपार्टमेंट कैजुअल लेबर यूनियन फ्रंट के बैनर तले पीडब्ल्यूडी के अस्थायी कíमयों ने अपनी लंबित मागों को लेकर जम्मू कश्मीर यूटी सरकार के खिलाफ बुधवार को धरना दिया और राज्य प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सतबीर कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न विभागों में साठ हजार के करीब कैजुअल कर्मचारी अपनी सेवाएं पिछले 20 वर्षो से दे रहे हैं, लेकिन अभी तक कैजुअल कíमयों को नियमित करने की कोई भी नीति नहीं बनाई गई है। इसे लेकर आए दिन कर्मचारियों को धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एक तो पहले से ही साठ हजार अस्थायी कर्मी पिछले 20 सालों से सेवाएं दे रहे हैं जोकि आज तक नियमित नहीं किए गए और उपर से जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश सरकार नौकरिया निकालकर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने नौकरियां निकालनी ही है तो पहले साठ हजार अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पीडीपी और भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान एसआरओ 520 जारी कर सभी कैजुअल कर्मचारियों को नियमित करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक एसआरओ 520 सिर्फ फाइलों में ही दबा रह गया। उन्होंने सरकार से माग की है कि नई भíतया करने से पहले सरकार साठ हजार कर्मचारियों को नियमित करें।

chat bot
आपका साथी